भीलवाड़ा , जनवरी 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में पुष्प प्रेमी सोसायटी द्वारा 10 से 14 जनवरी तक पांच दिवसीय फूल प्रदर्शनी और पुष्प प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह10 बजे संतों के कर-कमलों द्वारा होगा। प्रदर्शनी प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से रात 10 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। बच्चों के लिए दोपहर ए बजे तक विशेष समय निर्धारित किया गया है।

सोसायटी के मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी ने सोमवार को बताया कि इस दौरान होने वाली पुष्प प्रतियोगिताओं में फूलों की रंगोली, कंटेनर बागवानी और पुष्प सज्जा शामिल हैं। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, छत पर सब्जियों का उद्यान (करीब 600 वर्ग फुट) तैयार किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों की जानकारी और सलाह दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित