मुरैना , दिसंबर 04 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आरोपी को पकड़ने आई ग्वालियर की महाराजपुर पुलिस थाने की एक टीम पर बदमाशों के हमले में एक पुलिस आरक्षक गोली लगने से घायल हुआ है।

उसे उपचार के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जाती है।

मुरैना पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कल ग्वालियर की पुलिस पार्टी मुरैना में आरोपी को पकड़ने आई तो उसने मुरैना पुलिस के अधिकारियों को सूचना नहीं दी। पुलिस के जवान सादा कपड़ों में थे, इसी का परिणाम हैं कि पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। मुरैना पुलिस का कहना हैं कि पुलिस ने सोलह हमलावरों, जिसमें बारह नाम दर्ज और चार अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महाराजपुरा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी हड्डू गुर्जर और अंकुर गुर्जर को कल मुरैना के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में पकड़ने महाराजपुरा थाने की पुलिस पार्टी मुरैना पुलिस को बगैर सूचना दिए आई थी। बताया गया है कि पुलिस पार्टी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जैसे ही वाहन में बिठाया, वैसे ही आरोपियों के परिजनों ओर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर आरोपियों को मुक्त करा लिया। हमले के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिस आरक्षक अनिल तोमर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ओर पुलिस पार्टी अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ी हुई। घायल आरक्षक को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुरैना ओर ग्वालियर पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार जिन आरोपियों को महाराजपुरा थाना पुलिस गिरफ्तार करने गई थी उनके खिलाफ ग्वालियर ओर मुरैना जिले के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित