अलवर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में अलवर जिले के बडौदा मेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने देहली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को गौरक्षकों की सहायता से सात गौवंश बरामद किये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौरक्षकों को सूचना मिली कि एक वाहन में गौवंश लेकर एक्सप्रेस वे से हरियाणा जायेगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस दल तड़के मौके पर पहुंचा और नाकेबंदी करके एक्सप्रेस वे पर शीतल के पास एक वाहन को रोका तो पुलिस को देखकर गौ तस्कर वाहन से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

पुलिस ने बताया कि गौतस्करों ने वाहन में गायों को हाथ-पैर और मुंह बांध कर ठूंस रखा था। पुलिस ने सभी गायों को बगड़ तिराया स्थित सुधा सागर गोशाला में भिजवाया है। वाहन को जब्त कर लिया गया। गौतस्करों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित