भरतपुर , जनवरी 11 -- राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी में रविवार को 10 से अधिक लोगों को उस समय आश्चर्य हुआ जब उनके गुम हुए मोबाइल फोन जिनके मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, पुलिस ने उन्हें सुपुर्द किये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाडी के सदर थाना पुलिस ने खोये या गुम हुये मोबाइलों की दर्ज गुमशुदगी एवं सेरी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के बाद कांस्टेबल राहुल कुमार की कुशलता से खोये मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया गया। बाद में पुलिस ने मोबाइल धारकों को बुला करके उनके गुम हुए मोबाइल उन्हें लौटाये तो उन्होंने सुखद आश्चर्य के साथ पुलिस का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित