उमरिया, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की नौरोजाबाद थाना पुलिस ने 16 वर्षीय लापता बेटी को तलाश कर उसके माता-पिता को सकुशल सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बताया कि थाना नौरोजाबाद क्षेत्र से 27 मार्च 2025 को लापता हुई एक किशोरी की खोजबीन के लिए पुलिस ने गहन तलाश अभियान चलाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के शाहपुर से बरामद कर लिया और आज उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों को लापता बेटियों की खोजबीन के लिए विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निरंतर कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित