बैतूल , दिसंबर 16 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुलताई पुलिस ने डंपर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने और बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मुलताई निवासी पूनम साहू अपने घर के पास एक डंपर खड़ा किए हुए है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है। सूचना पर पुलिस टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और जांच की। पूछताछ में आरोपी द्वारा वाहन के कागजात प्रस्तुत किए गए, लेकिन जब चेसिस नंबर चेक किया गया तो मूल चेसिस नंबर को घिसकर मिटाया जाना पाया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन का उपयोग किया जा रहा था।

मामले में थाना मुलताई में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी पूनम साहू एवं मंशूर कुरैशी निवासी भोपाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तथा डंपर को विधिवत जप्त किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र तामील कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित