फिरोजाबाद , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात एक जुऐ के अड्डे पर छापा मार कर लाखों की नगदी बरामद की। इस मामले में मौके से 20 जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने शनिवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गांव उवटी के एक खेत में ट्यूबवेल पर बड़ी संख्या में एकत्रित लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर 20 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित