हरिद्वार , अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मोहल्ला तेलियान स्थित माता के मंदिर के पास से अभियुक्त सागर निवासी रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), हाल निवासी मोहल्ला तेलियान को सट्टा, पर्ची, पैन, गत्ता और 2440 रुपये के साथ दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित