हरिद्वार , जनवरी 09 -- नशा मुक्त भारत एवं ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बुग्गावाला पुलिस ने शुक्रवार को युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वाले एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बुग्गावाला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम ने मुजाहिदपुर सिकरोढ़ा जाने वाले मार्ग के तिराहे से आरोपी सोनू , निवासी लालवाला मजबता बन्दरजूड, थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार को 2.80 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना बुग्गावाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित