ऋषिकेश/डोईवाला , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड में रिषीकेश पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री की ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड मुहिम के तहत चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम ने गुरुवार को टोंगिया तिराहा पर तलाशी के दौरान शुभम , निवासी चांदमारी, डोईवाला के कब्जे से 9.26 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 2.78 लाख बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बरेली से स्मैक खरीदकर लाता था और डोईवाला क्षेत्र में टैक्सी चालकों व मजदूरों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित