जैसलमेर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर पुनः हवाई सेवा से जुड़ गया है।

इस पर्यटन सीजन की पहली हवाई सेवा के बुधवार को दिल्ली से रवाना होकर जैसलमेर हवाई अड्डे पहुँचने पर विमान में आये 180 यात्रियों का तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस पर्यटन सीजन में सबसे ज्यादा दिल्ली से जैसलमेर के लिए पांच हवाई सेवा शुरू होने जा रही हैं।

जैसलमेर हवाई अड्डे के निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि 26 अक्टूबर से इंडिगो मुंबई, बेंगलोर, हैदराबाद एवं जयपुर से जैसलमेर के लिये हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। जबकि इंडियन एयर लाइंस की भी दो हवाई सेवायें दिल्ली से जैसलमेर के लिए शुरू होने वाली हैं। इसी तरह स्पाइस जेट भी दिल्ली से जैसलमेर के लिए दो हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लंबे इंतजार के बाद हवाई सेवा बहाल होना जैसलमेर पर्यटन के लिए एक बड़ी राहत है। अब देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को आसानी से जैसलमेर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। श्री मीणा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समयबद्ध सेवाएं प्रदान की जाएं।

श्री मीणा ने बताया कि जैसलमेर का पहली बार दक्षिण भारत से सीधा हवाई जुड़ाव होगा। 26 अक्टूबर से हैदराबाद से जैसलमेर के लिए इंडिगो एयरलाइंस हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगी। इसी तरह 26 अक्टूबर से बंगलोर से भी जैसलमेर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही हैं। इससे न सिर्फ दक्षिण भारत के सैलानी सीधे जैसलमेर आ पाएंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी हैदराबाद एक नया विकल्प उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर से मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, बैंगलोर के लिये नई उड़ान सेवाएं शुरू हो रही है, इसके तहत इंडिगो द्वारा जयपुर-जैसलमेर, मुंबई-जैसलमेर और बेंगलुरु-जैसलमेर उड़ान सेवाएं शुरु की जायेंगी। वहीं, एयर इंडिया द्वारा नई दिल्ली-जैसलमेर फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित