हैदराबाद , दिसंबर 06 -- कप्तान अमन खान (74/ एक विकेट) की अर्धशतकीय पारी के बाद जयंत यादव (चार विकेट) और सिडक सिंह (तीन विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पुड्डुचेरी ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में बंगाल को 81 रनों से करारी शिकस्त दी।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल के लिए अभिषेक पोरेल और करण लाल की पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। चौथे ओवर में आदिल अयूब टुंडा ने अभिषेक पोरेल (11) को आउटकर बंगाल को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (12) रनआउट हुये। आठवें ओवर में जयंत यादव ने करण लाल को आउटकर पुड्डुचेरी को तीसरी सफलता दिलाई। करण लाल ने 23 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद बंगाल का कोई भी बल्लेबाज पुड्डुचेरी के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका और उसकी पूरी टीम 13.5 ओवर में 96 के स्कोर पर ढेर हो गई। बंगाल के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पुड्डचेरी के लिए जयंत यादव ने चार विकेट और सिडक सिंह ने तीन विकेट लिये। अमन खान और आदिल अयूब टुंडा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पुड्डुचेरी ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान अमन खान ने 40 गेंदों में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। जसवंत श्रीराम ने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 45 रन बनाये। मरिमुथु विकनेरश्वरन (16), आदित्य गढ़वाल (10) और भानु आनंद (11) रनों का योगदान दिया। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और ऋतिक चटर्जी ने दो विकेट लिये।
गोवा ने जम्मू-कश्मीर को हरायाअन्य मैच में गोवा ने जम्मू-कश्मीर को सात विकेट से हराया। जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया। यावर हसन ने (48), कप्तान शुभम खजुरिया ने (45), कवलप्रीत सिंह ने (30), अब्दुल समद ने (20) और कामरान इकबाल ने 10 रनों का योगदान दिया। गोवा के लिए शुभम तारी ने तीन विकेट लिये। दीपराज गांवकर और विकास सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गोवा ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बना कर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने 38 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (नाबाद 51) रन बनाये। कश्यप बखाले ने 44 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए 59 रन बनाये। ललित यादव 13 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। जम्मू-कश्मीर के लिए आकिब नबी और सुनील कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
गुजरात की हिमाचल प्रदेश पर एक विकेट से रोमांचक जीतगुजरात ने रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश पर एक विकेट से जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश ने मृदुल सुर्रोच 48 गेंदों में (88), आकाश वशिष्ठ 25 गेंदों में (49) और इन्नेश महाजन (36) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए अरजान नागवासवाला, जपज्ञा भट्ट और हर्षल पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित