जम्मू , अक्टूबर 10 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अपना अभियान जारी रखते हुए पुंछ जिले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हशीश जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि लोरान पुलिस स्टेशन की एक टीम ने लोहिलबाला लोरान में एक जांच के दौरान दो संदिग्धों को रोका। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 54 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ हशीश बरामद किया गया, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम शकील अहमद पुत्र मुहम्मद शफी और फैयाज अहमद पुत्र अब्दुल सलाम हैं जो लोहिलबाला लोरान के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित