पीलीभीत , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले की एक अदालत ने गोकशी की मुखबिरी के संदेह पर पड़ोसी की हत्या करने के दस साल पुराने मामले में पांच लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है।

पूरनपुर थाना क्षेत्र में लगभग दस वर्ष पूर्व वकील खां की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने मुख्य दोषी शहीदा उर्फ शहीद खां समेत उसके चार साथी भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

घटना 24 जून 2015 को पूरनपुर के ढका गांव में हुई थी। अभियोजन पक्ष के सहायक शासकीय अधिवक्ता नंदन बाबू गंगवार ने मीडिया को बताया कि ढका गांव निवासी शहीद खां उर्फ शहीदा सुनसान क्षेत्रों में गोहत्या कर मांस तस्करी करता था। जनवरी 2015 में पुलिस ने उसे गोकशी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

शहीदा के चार साथी भाइयों, शाहिद खां, राशिद, आरिफ व वाजिद, को यह शक था कि पड़ोसी वकील खां ने ही पुलिस को सूचना दी थी। वकील खां की पत्नी शाहबुन्निशा के अनुसार, 24 जून 2015 को जब वकील खां ने गन्ने के खेत में गोकशी की तैयारी कर रहे शहीदा पर आपत्ति जताई तो दोनों में मारपीट हुई।

दोपहर करीब 12:30 बजे, शहीदा और उसके साथी राशिद, आरिफ, शाहिद और वाजिद लाइसेंसी राइफल, बंदूक और तमंचे लेकर वकील खां के घर में घुस आए। शोर सुनकर वकील खां के बड़े भाई अकील खां बीच-बचाव के लिए आए, तो उन्हें भी पीटा गया। इसके बाद हमलावर वकील खां को घर से खींचकर सड़क पर लाए और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस विवेचना में पता चला कि घटना में शहीदा व उसके चार भाइयों के साथ खालिद व आसिफ भी शामिल थे। अभियोजन पक्ष ने घटना की प्रत्यक्षदर्शी शाहबुन्निशा और घायल हुए नूर मोहम्मद व अतीक समेत अन्य ग्रामीणों को गवाह बनाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित