पीलीभीत , दिसंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बुधवार देर शाम नेशनल हाईवे-730 पर गजरौला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए के शावक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।
वन विभाग के अनुसार, तेंदुए का शावक जंगल से भटककर सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शावक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर शावक का शव देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी।
गजरौला थाना पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हाईवे के आसपास स्थित दुकानों, पेट्रोल पंपों और ढाबों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को बताया शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। डीएफओ ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान के लिए जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित