मुरैना , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) पर प्रताड़ना के आरोप को लेकर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब हॉस्टल में रहने वाले करीब 80 छात्रों ने विरोध स्वरूप खुद को हॉस्टल के अंदर बंद कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के पीटी शिक्षक आशुतोष तिवारी पर छात्रों ने आरोप लगाया कि वे आए दिन छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इससे आक्रोशित होकर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने आज कक्षा में न जाकर हॉस्टल के अंदर ताला लगाकर विरोध दर्ज कराया।
जब विद्यालय प्रबंधन ने कक्षाएं खाली देखीं तो छात्रों की अनुपस्थिति का कारण पता चला। प्रबंधन द्वारा पूछे जाने पर छात्रों ने स्पष्ट किया कि वे तब तक किसी से बातचीत नहीं करेंगे, जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर उनसे नहीं मिलते। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया।
सूचना पर जौरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को आश्वस्त किया कि संबंधित पीटी शिक्षक का यहां से स्थानांतरण किया जाएगा और जांच पूरी होने तक उन्हें तत्काल अवकाश पर भेज दिया गया है। इसके बाद छात्रों ने स्वयं को हॉस्टल से बाहर निकाला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित