बैतूल , जनवरी 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की आठनेर पुलिस ने सावंगी नदी पुलिया के नीचे मिले युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
मृतक की पहचान राजेश आज़ाद के रूप में हुई थी, जिसका शव 20 जनवरी को बरामद किया गया था।
मृतक के परिजन कृष्णा आज़ाद की सूचना पर आठनेर थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई थी। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने मामले को हत्या का पाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 19-20 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे राजेश का नारायण खंडाईत और उसके बेटे ओम खंडाईत से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान दोनों ने राजेश के साथ मारपीट की। इसके बाद घायल हालत में उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर मांडवी जोड़ पुलिया तक ले गए और नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित