भीलवाड़ा , नवम्बर 26 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार देर रात एक पिकअप से पांच क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि चित्तौड़गढ़ के एंटी नारकोटिक्स दल ने मांडलगढ़ पुलिस को सूचना दी कि बेगू क्षेत्र से डोडा चूरा लेकर एक पिकअप टहला गांव की ओर आने वाली है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घनश्याम सिंह मीणा देर रात पुलिस दल के साथ टहला पहुंचे और वहां नाकाबंदी कर दी।
उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में तेज रफ्तार से आती पिकअप दिखाई दी। पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने गति बढ़ा दी। इस पर उसे रोकने के लिए सड़क पर स्टॉप स्टिक बिछाई गयी जिससे पिकअप के दोनों अगले टायर फट गए। इसके बावजूद चालक ने पिकअप नहीं रोकी और आधा किलोमीटर तक दौड़ाने के बाद पिकअप को लावारिस छोड़कर पैदल फरार हो गया। पुलिस उसके पीछे पहुंची, लेकिन तब तक वह अंधेरे में जंगल की ओर निकल गया था।।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित