डीडवाना , जनवरी 26 -- राजस्थान में डीडवाना कुचामनसिटी जिले के खरवालिया के पास सोमवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे एक पिकअप पलटने से 30 छात्र-छात्रायें घायल हो गये।

पुलिस उपअधीक्षक जेठूसिंह ने बताया कि पिकअप मंडूकरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से विद्यार्थियों को लेकर भवाद गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुचेटीया के पास रास्ते में पड़े एक मृत पशु से बचने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इससे पिकअप में सवार करीब 30 छात्र-छात्राएं घायल हाे गये। सभी घायलों को डीडवाना के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल एक छात्र को जयपुर भेज दिया गया। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। घायल सभी छात्र-छात्राएं भवाद गांव के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित