अलवर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ओमप्रकाश बावरिया (22) और प्रमोद बावरिया (21) गुरुवार को माेटर साइकिल से अपनी बुआ के घर खैरथल के रसगन गांव गये थे और शाम को वहां से लौट रहे थे कि बानसूर मार्ग पर बलदेव सरस डेयरी के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उनको टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि इससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर भेज दिया गया, वहां देर रात उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया, हालांकि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित