प्रयागराज , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर में शनिवार को एक पिकअप के खड़ी कार से टकरा जाने से एक किशोर की मौत हो गयी और अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि जौनपुर के कुछ लोग शुक्रवार रात एक सगाई समारोह में शामिल होकर कार से वापस घर लौट रहे थे कि तड़के करीब चार बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के शुक्लाना मोहल्ले में प्रयागराज जौनपुर हाईवे पर चाय नाश्ता के लिए रुके। तभी फूलपुर बस अड्डे की तरफ़ से आ रही तेज रफ़्तार सब्ज़ी से लदी पिकअप इस खड़ी कार से टकरा गयी जिससे 11 वर्षीय प्रियांश श्रीवास्तव की मौत हो गयी एवं कार में बैठे पांच लोग घायल हो गये।

घायलों में विनोद कुमार यादव (42), प्रदीप कुमार (34), विपिन गौतम (25), विवेक (20), ज्ञानेश कुमार (55) साल हैं। घायलों में चार लोग जौनपुर जिले के जबकि एक आजमगढ़ जिले से हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांश अपने माता पिता की इकलौती संतान थी।

खबर की जानकारी मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने प्रियांश को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल लोगों को प्रयागराज के स्वरूप रानी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक मौक़े से फ़रार हो गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित