भरतपुर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में भरतपुर में बुधवार देर शाम भरतपुर इलेक्ट्रिक सर्विसेज लिमिटेड (बीईएसएल) की तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार महिला को चपेट में ले लिया जिससे उसके नौ वर्ष के पुत्र की मौत हो गयी जबकि महिला और उसकी पुत्री घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंद नगर की राखी (30) अपने बेटे अंशु (आठ) और बेटी आरु (सात) को कृष्णा कॉलोनी से ट्यूशन से लेकर घर आ रही थी, तभी मडरपुर की निर्माणाधीन सड़क पर सामने से आ रही भरतपुर इलेक्ट्रिक सर्विसेज लिमिटेड की पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे अंशु पहियों के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि राखी और आरु घायल हो गयीं। उन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित