अलवर, सितंबर 28 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के खैरथल क्षेत्र में शनिवार देर रात पिकअप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बलराम (32) एक चप्पल कारखाने में काम करता था। वह रात में अपने साथी के साथ कारखाने से घर लौट रहा था कि एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित