मनेन्द्रगढ़ , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग ने एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत पालना केंद्रों हेतु पालना कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 है।
जिला पीआरओ ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 21 संजय वार्ड स्थित रापाखेरा के पालना केंद्र में एक पालना कार्यकर्ता और एक सहायिका के पद रिक्त हैं। यह भर्ती स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और बाल विकास सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आवेदन की शर्तों के अनुसार आवेदिका का उसी ग्राम या नगरीय वार्ड की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है जहां पालना केंद्र संचालित है। पालना कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण और सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
विशेष श्रेणियों के लिए विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को संबंधित प्रमाण-पत्र संलग्न करने होंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति की आवेदिकाओं के लिए जाति प्रमाण-पत्र और गरीबी रेखा सर्वे सूची में शामिल महिलाओं के लिए संबंधित प्रमाण-पत्र आवश्यक हैं।
मानदेय के संबंध में निर्धारित किया गया है कि पालना कार्यकर्ता को प्रतिमाह 7,500 रुपये (केंद्र शासन 5,500 रुपये और राज्य शासन 2,000 रुपये) तथा सहायिका को 4,000 रुपये (केंद्र शासन 3,000 रुपये और राज्य शासन 1,000 रुपये) का मानदेय प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन 11 से 26 नवंबर तक कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनेन्द्रगढ़ में कार्य दिवसों के दौरान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। सभी प्रमाण-पत्र स्व-प्रमाणित होने चाहिए और आवेदन के साथ संलग्न किए जाने चाहिए।
यह भर्ती अभियान न केवल स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा, बल्कि क्षेत्र में बाल विकास और पोषण सेवाओं को भी मजबूती प्रदान करेगा। पालना केंद्रों में कार्यरत महिलाएं बच्चों की देखभाल, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित