भरतपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान में धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बालक की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुम्हेरी गांव में वीर (दो) के माता पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। आज अपराह्ल माता पिता काम में व्यस्त थे और वीर पास में ही खेल रहा था। अचानक वीर खेलते हुए पानी से भरे गड्ढे की ओर चला गया और उसमें गिर गया।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को तुरंत निकाला गया और अचेतावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित