भरतपुर , नवंबर 10 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में ईसरदा बांध के गेट खोले जाने के बाद बनास नदी में पानी की आवक बढ़ने से रविवार को डिडायच-देवली बनास नदी की रपट पर यातायात बंद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलस्तर वृद्धि से शिवाड़-चौथ का बरवाड़ा-सवाई माधोपुर रास्ता भी प्रभावित हुआ है। ऐचेर-बगीना बनास नदी रपट पर भी पानी बढ़ने से यातायात बंद होने की स्थिति बन गई है।
सूत्रों ने बताया कि यातायात बाधित होने के कारण भारी संख्या में यात्रियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करने के साथ लोगों को टोंक होकर करीब 70 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित