बैतूल, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भडूस गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय मासूम अनुष्का बारस्कर की मौत हो गई। घर में बनी पानी की टंकी में डूबने से हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच यह हादसा हुआ।

परिजनों के अनुसार, अनुष्का शौच के लिए घर के अंदर गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर मां और अन्य परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान वह घर की पानी की टंकी में डूबी हुई मिली। अनुष्का को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई।

करीब आठ महीने पहले ही अनुष्का के पिता बबलू बारस्कर की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद अनुष्का, उसकी मां और पांच साल का बड़ा भाई ताऊ के घर पर रह रहे थे। परिवार की जिम्मेदारी ताऊ ही निभा रहे थे। अब मासूम की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित