दोहा , नवंबर 16 -- गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद माज सदाकत (नाबाद 79) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ए ने रविवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स के छठे ग्रुप मुकाबले में भारत ए को 40 गेंदे शेष रहते आठ विकेट हरा दिया।

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान शाहीन ए को पहला झटका 55 रन के स्कोर पर मोहम्मद नईम (14) के रूप में मिला। उन्हें यश ठाकुर ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये यासिर खान ने माज सदाकत के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। 10वें ओवर में सुयश शर्मा ने यासिर खान (11) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान ए 13.2 ओवर में दो विकेट पर रन बनाकर मुकाबला विकेट से जीत लिया। माज सदाकत ने 47 गेदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 79 रन बनाये। मोहम्मद फैक 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी (45), नमन धीर (35) और हर्ष दुबे (19) की पारियों की मदद से भारत ए ने पाकिस्तान शाहीन ए को जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित