अजमेर , जनवरी 04 -- राजस्थान में अजमेर की पुलिस ने विदेशी सामान से भरे ट्रेलर को गोदाम पहुंचाने की बजाय ट्रेलर में भरे कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान को अपने दोस्तों के माध्यम से खुर्दबुर्द करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने रविवार को बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले आठ महीने से फरार आरोपी इनामी इलियास खान को जिला पुलिस ने धर दबोंचा। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के कई प्रयास किए, लेकिन हर बार इलियास पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था।
उन्होंने बताया कि इस बार उसके घर पर उसकी मौजूदगी की सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित