भुवनेश्वर , दिसंबर 11 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार पांच साल के अंदर राज्य में सभी 1.5 लाख खाली पदों को भरने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

श्री माझी ने यहां 13वें भर्ती मेले में नये नियुक्त उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल जून से लेकर आज तक सिर्फ़ 18 महीनों में 37,916 नियुक्तियां की गयी हैं। अगले छह महीनों में और 30,000 पदों को भरने का काम चल रहा है।

उन्होंने जल संसाधन विभाग के 232 उम्मीदवारों, कार्य विभाग के 197 उम्मीदवारों, आवास और शहरी विकास विभाग के 142 उम्मीदवारों को सहायक कार्यकारी इंजीनियर के पद के लिये नियुक्ति पत्र बांटे। इसके अलावा उन्होंने पांच वित्त एंड लेखा अधिकारियों और 15 योजना सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पहली बार ओडिशा प्रशासनिक सेवा आयोग ने गेट (इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) स्कोर के आधार पर तीन इंजीनियरिंग विभागों में सहायक कार्यकारी इंजीनियर की भर्ती की है। इसमें कुल 591 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिले हैं।

श्री माझी ने नए भर्ती हुए अधिकारियों को सलाह दी कि वे कभी भी अपने कर्तव्यों की उपेक्षा न करें और भ्रष्टाचार से दूर रहें। उन्होंने ज़ोर दिया कि वे चाहे किसी भी पद पर हों, सरकारी सेवा को हमेशा जनसेवा ही समझना चाहिए।

श्री माझी ने "विकसित गांव - विकसित ओडिशा" पहल के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के कामों को पूरा करने में सहायक कार्यकारी इंजीनियरों की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया और उनसे जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए सरकारी बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को कुशलता से लागू करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित