नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर एक मुश्किल ड्रॉ मिला है। 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन का मुकाबला उभरते हुए आयुष शेट्टी से होगा, जबकि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु का सामना वियतनाम की थुई लिन्ह गुयेन से होगा। योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 13-18 जनवरी तक यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड टूर के सबसे मशहूर टूर्नामेंट में से एक, इंडिया ओपन, केडी जाधव इंडोर स्टेडियम से इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के अंदर एक बहुत बड़े मल्टी-पर्पस हॉल में शिफ्ट हो रहा है। खिलाड़ियों को कंडीशन को समझने और परखने का भी मौका मिलेगा क्योंकि यह इस साल अगस्त में होने वाली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का वेन्यू भी होगा।

और अगर भारतीय टीम को उम्मीद थी कि ओपनिंग राउंड थोड़ा आसान होगा, तो साफ है कि उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई।

भारतीय नजरिए से, लक्ष्य का सामना पूर्व वर्ल्ड जूनियर ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आयुष शेट्टी से होगा, इसका मतलब है कि मुकाबले में मौजूद चार भारतीय मेन्स सिंगल्स में से सिर्फ़ तीन को ही दूसरे राउंड में जगह बनाने का मौका मिलेगा। और जो भी इस ऑल-इंडियन मुकाबले में आगे बढ़ता है, उसका सामना चौथी सीड चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन या जापान के केंटा निशिमोटो से हो सकता है।

दूसरे भारतीय सिंगल्स खिलाड़ियों में, पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 किदांबी श्रीकांत का मुकाबला 2024 ताइपे की थॉमस कप ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य और वर्ल्ड नंबर 12 लिन चुन-यी से होगा, और दूसरे राउंड में उनका मुकाबला क्रिस्टो पोपोव से हो सकता है, जिन्होंने पिछले महीने वर्ल्ड टूर फ़ाइनल्स मेन्स सिंगल्स का खिताब जीतने वाला पहला फ्रांसीसी खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था। डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन के हटने के बाद मेन ड्रॉ में आए एच एस प्रणय अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के पिछले एडिशन के फाइनलिस्ट ली चेउक यियू के खिलाफ करेंगे।

महिला सिंगल्स में, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु का मुकाबला गुयेन से होगा, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी अपने पिछले दोनों मुकाबले हार गई थीं। दुनिया में 22वीं रैंक वाली गुयेन पिछले साल सर्किट पर सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं और अगर वह वियतनामी खिलाड़ी को हराने में कामयाब हो जाती हैं तो दूसरे राउंड में दूसरी सीड वांग ज़ी यी या उनकी चीनी टीममेट गाओ फांग जी उनका इंतजार कर रही हैं।

मालविका बंसोड़, जो लंबे इंजरी ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं और अपनी प्रोटेक्टेड रैंकिंग के साथ टूर्नामेंट में खेल रही हैं, पहले राउंड में चीनी ताइपे की पाई यू पो का सामना करेंगी।

डबल्स कैटेगरी में, पूर्व चैंपियन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को अमेरिका के चेन ज़ी यी और प्रेस्ली स्मिथ के खिलाफ काफी आसान ओपनर मिला है। उनका पहला असली टेस्ट क्वार्टर-फ़ाइनल में हो सकता है, जहाँ उनका सामना चीन की आठवीं सीड चेन बो यांग और लियू यी से हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित