हैदराबाद , दिसंबर 12 -- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने शुक्रवार को कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस समर्थित सरपंच उम्मीदवारों की भारी जीत यह साबित करती है कि जनता को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के विकास और कल्याणकारी शासन पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने गांधी भवन में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और बताया कि 4,230 पंचायतों में से 2,600 से अधिक सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजयी रहे। उन्होंने दावा किया कि बिना चुनाव वाले (सर्वसम्मति से चुने गए) स्थानों पर भी लगभग 90 प्रतिशत सीटें कांग्रेस समर्थकों को मिलीं।
श्री गौड़ ने आरोप लगाया कि कई ग्राम पंचायतों में भाजपा और बीआरएस ने गठजोड़ किया था, लेकिन इसके बावजूद वे कांग्रेस समर्थकों को बहुमत प्राप्त करने से नहीं रोक सके। उन्होंने कहा, "बीआरएस को करीब एक हजार सीटें, भाजपा को 200 से भी कम, सीपीएम को लगभग 40 और सीपीआई को करीब 30 सीटें मिलीं।"बाकी चरणों में भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नतीजे यह दिखाते हैं कि जनता ने राज्य की गवर्नेंस की सराहना की है।
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में हमने 15 महीने में 80,000 से अधिक नौकरियां दीं और मुफ्त बस यात्रा से लेकर बारीक चावल तक कई बड़ी कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं। तेलंगाना को वह कल्याण मिल रहा है जो अन्य राज्य नहीं दे पा रहे।"हाल में जुबली हिल्स उपचुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने 25,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की, जो विकास, कल्याण और सामाजिक न्याय का स्पष्ट समर्थन है।
श्री गौड़ ने तेलंगाना में निवेश के प्रवाह पर भी प्रकाश डाला और दावा किया कि 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' में 5.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए। उन्होंने सवाल किया, "तेलंगाना सरकार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। बीआरएस के दस साल के शासन में कितना निवेश आया था?"14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कथित वोट चोरी के खिलाफ होने वाले महाधरना के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक, एमएलसी और पीएसी सदस्य हिस्सा लेंगे तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना के भाजपा सांसदों ने "वोट चोरी" से सीटें जीतीं और पूछा कि भाजपा विधायकों व सांसदों को डाले गए वोट कहां गायब हो गए।
बीआरएस नेत्री के. कविता के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में श्री गौड़ ने कहा कि यदि वे मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखती हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि सुश्री कविता तथ्य और सौदों को उजागर कर रही हैं तथा वे उनके दावों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर जांच करवाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित