अहमदाबाद , दिसंबर 11 -- पश्चिम रेलवे सिविल डिफेन्स संगठन ने सिविल डिफेन्स वार्षिक दिवस का आयोजन गुरुवार को पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड, महालक्ष्मी में किया गया।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा सिविल डिफेन्स ध्वज फहराया। उन्होंने उपस्थित रेल अधिकारियों, सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को संबोधित किया तथा स्वयंसेवकों को सामुदायिक क्षमता-निर्माण एवं संकट की स्थिति में लोगों की सहायता हेतु निरंतर योगदान देने का आवाहन किया।

श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में सिविल डिफेन्स स्वयंसेवकों की निष्ठा, समर्पण एवं सेवाभाव की सराहना की तथा उन्हें सामुदायिक क्षमता-निर्माण और आपातकालीन सहायता में निरंतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश भी पढ़ा गया। कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (जी) एवं नियंत्रक, सिविल डिफेन्स, उज्ज्वल देव के मार्गदर्शन में किया गया। पश्चिम रेलवे सिविल डिफेन्स की तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा रेलवे नेटवर्क में सुरक्षा, लचीलापन एवं सामुदायिक सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने संकल्प की पुनः पुष्टि करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित