मुंबई , जनवरी 09 -- भोजपुरी सिनेमा के पावन स्टार पवन सिंह का नया गाना 'सलवरवा लाले हो लाल' रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो गया है।

इस गाने में पवन सिंह के साथ गायिका शिल्पी राज की आवाज़ ने चार चांद लगा दिए हैं। वहीं, अभिनेत्री चांदनी सिंह अपनी अदाओं और शानदार डांस से गाने को और भी खास बना रही हैं। पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है, और इस बार भी दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।गाना 'सलवरवा लाले हो लाल' को सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना प्रियांशी मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म "मोहरा" का है, जिसके निर्माता-निर्देशक अरविंद चौबे हैं। गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। वीडियो निर्देशन गोल्डी जायसवाल का है और कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है। डीआई का काम रोहित सिंह ने संभाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित