छपरा , अक्टूबर 01 -- झारखंड के पलामू से एक माह पूर्व चोरी किये गये मादा हाथी "जायमाल "को पुलिस ने सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि उतर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्यांचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को पलामू जिले के मोदिनी नगर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिला के कछुआ थाना क्षेत्र के तिलनगगंज गांव निवासी मुन्ना पाण्डेय, उत्तर प्रदेश के चुनार जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मेडिया गांव निवासी वर्षीय मन्ना पाठक एवं जिगना जनपद जिला मिर्जापुर बघेरा कला गांव निवासी तारकेश्वर नाथ तिवारी ने उनकी हाथी की चोरी कर ली है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित