बारां , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में भारत निर्वाचन आयोग कि ओर से अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने सोमवार को विभिन्न संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सुगम मतदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्रीमती नंदा ने विधानसभा क्षेत्र के बालाखेडा, बालदड़ा एवं पाटून्दा के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और वहां बिजली, पानी, छाया और सुरक्षा व्यवस्था को लेेकर जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं की संख्या एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा की।

श्रीमती नंदा ने निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नाम वापसी के अंतिम दिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिये जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए गृह मतदान की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही अंता पुलिस थाने में शस्त्र जमा करने के कार्य में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित