होबार्ट , दिसंबर 13 -- लिजेल ली (नाबाद 77) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर होबार्ट हरिकेंस महिला टीम ने शनिवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स महिला को 30 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हराकर वूमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 का पहला खिताब अपने नाम किया।
बैलेरीव ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 137 रन बनाए। केटी मैक ने बेथ मूनी के साथ 5.4 ओवरों में 36 रन जुटाए। कैटी 21 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद बेथ मूनी ने मैडी डार्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 12 रन जोड़े। कप्तान सोफी डिवाइन ने 29 गेंदों में (34), बेथ मूनी ने 26 गेंदों में (33) तथा फ्रेया केम्प ने 10 रन बनाये। पी स्कोफील्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 27 रनों की पारी खेली। होबार्ट हरिकेंस महिला टीम के लिए लिंसी स्मिथ और हीदर ग्राहम ने 2-2 विकेट लिये जबकि लॉरेन स्मिथ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित