शिवपुरी , दिसंबर 06 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) रक्षा मंत्रालय का एक परीक्षण बैलून एक खेत में गिर गया।

घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा में हुई, जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि बैलून गिरने से किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। यह डीआरडीओ का परीक्षण बैलून बताया गया है, जो अचानक से एक खेत में गिर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित