धार , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में अज्ञात लोगों ने शासकीय मदिरा दुकान जा रही आयशर वाहन से शराब की पेटियां चोरी कर ली है।
रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाश करीब 1400 पेटी बीयर की लेकर फरार हो गए हैं, सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आयशर वाहन सहित कुछ टूटी-फूटी बीयर की केन मौके पर मिली। अब पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है।
ये मामला जिले के बाग क्षेत्र से सामने आया है। एक आयशर वाहन इंदौर स्थित शासकीय शराब भंडार कार्यालय से 6000 सुपर स्ट्रांग बीयर की पेटियां रख कर आया था। चालक अनिल रावत को ग्राम उदयगढ जिला अलीराजपुर स्थित शासकीय शराब दुकान 1400 पेटियां लेकर पहुंचना था। बाग थाना अंतर्गत टांडा रोड स्थित घाटी के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर आयशर सड़क से नीचे उतर गया था। आयशर पलटने के कारण वाहन का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया जा रहा है, कि वाहन चालक शराब के नशे में था, घटना के दौरान अनिल को मामूली चोट आई है।
घाट क्षेत्र में वाहन पलटने की सूचना मिलते ही कुछ लोग अचानक आयशर तक पहुंचे व कुछ देर में ही साढ़े 13 लाख रुपए कीमत की पेटियां चोरी कर ली थी। घटना कल देर रात की है। रात में 20 मिनट में ही आयशर वाहन को खाली कर दिया गया था। शराब कंपनी से जुडे राजललन पिता झल्लु यादव थाने पर पहुंचे व अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।
एक दिन पहले भी आयशर वाहन से जा रही अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने आबकारी का अमला पहुंचा था। ग्राम सुरजपुरा स्थित पहाड़ी क्षेत्र से पथराव होने पर आबकारी टीम लौट आई थी, इस दौरान शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट हुई थी। अब अवैध शराब के व्यापार से जुडे लोगों ने शासकीय दुकान जा रही पेटियों को ही चोरी कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित