चेन्नई , नवम्बर 15 -- आईपीएल 2026 से पहले एक देर से लिये गये फ़ैसले में, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना को अपनी टीम से रिलीज करने का निर्णय लिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि सीएसके पथिराना के भविष्य को लेकर चर्चा कर रहा था। पथिराना को उन्होंने आईपीएल 2023 से पहले खरीदा था और 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

140 किमी प्रति घंटा से ऊपर की रफ़्तार पर लगातार स्विंग निकालने की उनकी क्षमता और स्लिंगी ऐक्शन के कारण पथिराना आईपीएल 2023 में छा गये थे, जब सीएसके ने ख़िताब जीता था। उस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 8.01 की इकॉनमी से 19 विकेट लिये। हालांकि कप्तान एमएस धोनी ने यह चेतावनी दी थी कि पथिराना को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को बहुत सावधानी से मैनेज करना होगा ताकि उनका करियर लंबा चले। धोनी की बात गलत नहीं थी। पथिराना पिछले कुछ वर्षों में कई तरह की चोटों से जूझते रहे हैं।

आख़िरी बार इस सितंबर एशिया कप खेलते दिखे पथिराना आईपीएल 2024 में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सीमित भूमिका में थे और उसके बाद एसए20 के दौरान भी बीच में ही वतन लौट गए थे। वहां वह जोहॉन्सबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। आईपीएल 2025 में भी वह प्रभावी नहीं रहे और 12 मैचों में 10.13 की इकॉनमी से 13 विकेट ही ले सके।

सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ़्लेमिंग ने सीजन के दौरान यह कहा था कि फ्रेंचाइजी पथिराना के कम होते प्रभाव से चिंतित है। उनका शक था कि एसएलसी द्वारा पथिराना की रिलीज पॉइंट में किए गए बदलाव उनकी समस्याओं की वजह बन रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित