सतना , नवंबर 05 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में पति की पिटाई से घायल एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति दिलेश आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार रात अहिरगांव निवासी दिलेश आदिवासी ने शराब के नशे मे अपनी पत्नी सोमू (30) के साथ मारपीट की थी। पिटाई से घायल सोमू को उपचार के लिये सोमवार सुबह जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां मंगलवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित