भोपाल , जनवरी 01 -- मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों से पतंगबाजी के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। कंपनी ने कहा है कि पतंगें बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मरों और पोल से दूर ही उड़ाई जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि पतंग और उनके धागों के संपर्क में आने से बिजली लाइनों में फॉल्ट हो सकता है। इससे न केवल विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, बल्कि करंट लगने जैसी गंभीर घटनाओं का भी खतरा बना रहता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पतंगों में उपयोग होने वाला धागा तथा बांस की कीमची बिजली लाइनों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित हो सकती है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे पतंग उड़ाते समय बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मरों और पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि मकर संक्रांति का त्योहार सुरक्षित और उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित