गांधीनगर , दिसंबर 11 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बनासकाँठा में 1000 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का गुरूवार को लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

श्री पटेल ने बनासकाँठा के सात से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 15 से अधिक बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ वाव-थराद-बनासकाँठा जिले में नोबेल प्राइज एग्जीबिशन का भी उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी बच्चों में विज्ञान एवं प्रतियोगी परीक्षा के प्रति उत्साह जागृत करेगी।

मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान से 'सशक्त नारी मेला' का प्रारंभ किया और स्वयं-सहायता समूहों की बहनों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि ये राज्यव्यापी स्वदेशी मेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन' अभियान को और गति देंगे। विश्व का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क गुजरात में बन रहा है। एशिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड सिटी धोलेरा में डेवलप हो रही है।

भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे 'सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे' गुजरात से शुरू होता है। भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केन्द्र गिफ्ट सिटी-गुजरात में है। देश की पहली बुलेट ट्रेन भी गुजरात से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मोदी साहब के नेतृत्व के चलते कल ही संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने दीपावली के पर्व को अमूर्त धरोहर के रूप में घोषित किया है, तो इससे पहले हमारा गरबा भी यह गौरव प्राप्त कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित