गांधीनगर , नवंबर 11 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य सरकार के विधि विभाग और गुजरात बार काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में 12 नवंबर को गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में नोटरी के रूप में चयनित 1500 से अधिक अधिवक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर नोटरी पोर्टल लॉन्च करेंगे।
श्री पटेल गांधीनगर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के औरा सभागार में बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयेजित होगा। वह इस अवसर पर नोटरी पोर्टल भी लॉन्च कर राज्य में ई-नोटरी सिस्टम के चरणबद्ध तरीके से विकास की शुरुआत करेंगे।
इस समारोह में उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और विधि राज्य मंत्री कौशिक वेकरिया एवं राज्य के महाधिवक्ता तथा आमंत्रित अतिथि एवं वकील सहभागी होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित