गांधीनगर , अक्टूबर 30 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) की ओर से आयोजित 'सरदारएट150 यूनिटी मार्च' को रवाना करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के संदेश को और भी मजबूत करने के लिए इस यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है। श्री पटेल सुबह 0730 बजे सरदार पटेल कॉलोनी, नारणपुरा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से यूनिटी मार्च को रवाना करेंगे। यह यूनिटी मार्च नारणपुरा सरदार पटेल कॉलोनी से शुरू होकर सरदार पटेल स्टेडियम रोड और सीजी रोड होते हुए आश्रम रोड पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर समाप्त होगा।
इस यूनिटी मार्च में महापौर प्रतिभा जैन, राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला, सांसद, विधायक, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा स्थाई समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, मनपा शासक पक्ष के नेता गौरांग प्रजापति, दंडक शीतल डागा, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, पार्षदगण, नागरिक, युवा, विद्यार्थी और खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित