चंडीगढ़ , दिसंबर 10 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) लगातार पुलिस का राजनीतिकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है और भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

श्री जाखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री भगवंत मान जी, कोर्ट की सुनवाई से पहले पटियाला एसएसपी को छुट्टी पर भेजकर, आपकी सरकार ने मान लिया है कि आप चुनावों में चोरी करने के लिए पुलिस का गलत इस्तेमाल करना चाहते थे लेकिन मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। पंजाब की काबिल पुलिस फोर्स का राजनीतिकरण सबसे बड़ी चिंता की बात है।"प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पटियाला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का ऑडियो क्लिप जारी होने के बाद, सरकार के इरादे बिल्कुल साफ हो गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी, तरनतारन उपचुनाव के दौरान, सभी ने पुलिस के गलत इस्तेमाल को देखा था। उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है, और सत्ताधारी पार्टी का राजनीतिक फायदे के लिए पुलिस का इस्तेमाल करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पुलिस के गलत इस्तेमाल ने हमेशा राज्य के लोगों को परेशान किया है, और मान सरकार की ऐसी कोशिशें 2027 के चुनाव में आप सरकार को सत्ता से बाहर करने में ही मदद करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित