शिवपुरी , दिसंबर 30 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में आज मंगलवार को पटाखे फोड़ने जैसी तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगी मोटरसाइकिलों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान 16 मोटरसाइकिलों के साइलेंसर निकलवाए गए और उनके चालकों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज शाम जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिलों के साइलेंसरों में अवैध रूप से परिवर्तन कर अत्यधिक तेज और पटाखे जैसी आवाज पैदा की जा रही थी। ऐसे साइलेंसरों से आमजन को असुविधा होने के साथ-साथ यातायात नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित