जयपुर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ब्यावर जिले के रूपनगर में पटवारी को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की अजमेर इकाई को शिकायत की कि रूपनगर में उसकी जमीन के नामांतरण की एवज में रूपनगर हल्के का पटवारी आनंद मेघवाल उससे आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इस पर अजमेर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद्र के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर पटवारी आनंद मेघवाल को परिवादी से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित