नैनीताल, सितंबर 30 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) को रिश्वत माँगने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिला प्रशासन को रामगढ़ के राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला के खिलाफ रिश्वत मांगने के मामले में बहुत सी शिकायत मिली थी। जिसमें फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर भी रिश्वत माँगने का ऑडियो सार्वजनिक रूप से प्रसारित हुआ है।

जांच में भी इसकी स्पष्ट रूप से पुष्टि हुई। जांच में साफ पाया गया कि खसरा देने के एवज में 25,000 से 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गयी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ जाँच के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित