भरतपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कंजोली पुलिया के नीचे एक क्षत विक्षत शव मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रेन से कटकर हुई अज्ञात की मौत के बाद उसके सिर, पैर और हाथ अलग-अलग जगह बिखरे हुए मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित